नोएडा होमगार्ड ड्यूटी घोटाला : डिविजनल कमांडेंट समेत 5 गिरफ्तार
नोएडा : यहाँ होमगार्ड की ड्यूटी में हुए घोटाले में नोएडा पुलिस ने डिविजनल कमांडेंट समेत 5 को गिरफ्तार किया है . बता दें मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद गिरफ्तारियां की गई हैं. एडीसी सतीश , 2 प्लाटून कमांडर शैलेन्द्र,मोंटू और सतवीर और तत्कालीन होमगार्ड कमाण्डेन्ट राज नारायण चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है। राज नारायण चौरसिया फिलहालअलीगढ़ में तैनात।
Present Divisional Commandant HG Mr Ram Narayan Chaurasia (earlier District Commandant HG District GBN), Assistant Company Commander Mr Satish, Platoon Commanders Montu, Satveer and Shailender have been arrested in HG Salary Scam Case. The accused have told in details about their Modus Operandi. Detailed Press Briefing will follow later in the day.
Thanks
SSP GBN