पराली जला रहे तीन लोग गिरफ्तार, चार पर दर्ज किया गया मुकदमा
ग्रेटर नोएडा। सर्वोच्च न्यायलय व एनजीटी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन खेत में पराली जलाने वालों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जेवर कोतवाली पुलिस ने पराली जलाने के आरोप में गांव जेवर खादर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इधर नॉलेज पार्क थाना की पुलिस ने शफीपुर गांव के रहने वाले चार भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी रोक बावजूद अपने खेतों पर पराली जला रहे थे। जेवर कोतवाली पुलिस सोमवार रात गश्त कर रही थी। पुलिस गश्त टीम जब जेवर खादर गांव में पहुंची तो तीन लोग खेम सिंह, टेक चंद व देव खेत पर पराली जलाते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों के समझाने पर तीनों झगड़ा करने लगा। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लेखपाल धनेश शर्मा ने शफीपुर गांव के चार भाइयों राज सिंह, महाराज सिंह, ऋषि व सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।