नोएडा गैंगरेप में वांटेड दोनों आरोपी गिरफ्तार , 25 हज़ार का था ईनाम
नोएडा : यहाँ के फेज- 3 में युवती के साथ हुए गैंग रेप (NOIDA GANG RAPE) का एक और आरोपी को नोएडा पुलिस (NOIDA POLICE) ने गिरफ्तार किया है . नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट :
थाना फेस 3 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत घटित सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना का 6वा वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार दिनांक 13.11.2019 की रात्रि थाना फेस 3 नोएडा पर पीडिता द्वारा यह सूचना दी गयी कि उसके एक परिचित व्यक्ति रवि के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर सेक्टर 63 स्थित नोएडा प्राधिकरण के ग्रीन लैण्ड की झाडियो में ले जाया गया तथा उसके साथ छेडछाड प्रारम्भ कर दी गयी । पीडिता द्वारा शोर मचाने पर अचानक दो व्यक्ति श्याम उर्फ श्यामू व उसका दूसरा साथी गुड्डु वहां आ गये और उन्होने रवि को मारपीट कर वहाँ से भगा दिया और दोनो व्यक्तियो द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया व अभियुक्त गुड्डू द्वारा पीडिता के साथ मारपीट की गयी और फोन कर अपने अन्य तीन साथियो को बुला लिया जिनके द्वारा भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1329/19 धारा 376डी/354/376/377/394/411/511 भादवि पंजीकृत है ।
मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज दिनांक 19.11.2019 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी को शेष चल रहा 25 हजार का ईनामी वांछित अभियुक्त श्याम उर्फ श्यामू पुत्र मनीराम दीक्षित निवासी गांव शिवपुरी थाना हरपालपुर जिला हरदोई को ए ब्लाक सेक्टर 63 से और 25 हजार का ईनामी वांछित अभियुक्त गुड्डू पुत्र शीशपाल निवासी गांव अगोडी थाना दातागंज जिला बदायूं को आज दिनांक 19.11.2019 को परथला चौक से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
• श्याम उर्फ श्यामू पुत्र मनीराम दीक्षित निवासी गांव शिवपुरी थाना हरपालपुर जिला हरदोई
गिरफ्तार अभियुक्त श्यामू ने 8 वीं तक पढाई की है और सेक्टर 63 में ही चार्जर की कम्पनी में का काम करता है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह
2. उ.नि. श्री वरुण पवांर
3. उ.नि. श्री मान सिंह
4. उ.नि. श्री रवि कुमार मलिक
5. है0का0 724 राजेश
6. है0का0 584 कमलेश मिश्रा
7. का0 891 राजीव
8. का0 163 विकास बालियान
9. का0 675 वरुण
10. का0 1537 आशीष तोमर
11. का0 49 आशीष बालियान
12. का0 438 सोनू राठी
13. का0 2354 अनिल
14. का0 2365 रवि सहरावत, थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
मीडिया सेल
गौतम बुद्ध नगर पुलिस