नोएडा प्राधिकरण ने व्यापारियों को कैसे किया निराश, पढ़ें पूरी खबर
नोएडा। आवासीय सेक्टरों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी किये जा रहे नोटिस के संदर्भ में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा जिला कार्यालय एच 137 सेक्टर 63 पर एक बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा जारी किये जा रहे नोटिसों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो सरासर गलत है जब व्यावसायिक गतिविधियां प्रारम्भ हो रही थी तब प्राधिकरण कुम्भकर्णीय नींद में सोया रहा ओर आज जब इतने वर्षों से ये सब व्यावसायिक प्रतिष्ठान व्यापारियों के जीविकोपार्जन का माध्यम बन गये हैं तब इन्हें नोटिस जारी करना न्यायसंगत नही है । इससे पूर्व मे जब नोटिस जारी किये गए थे तो कई आवंटियों ने न्यायालय मे गुहार लगाई थी तो न्यायालय ने निर्देश देते हुए यथा स्तिथि बनाये रखने को कहा था । उसके बाद जो व्यावसायिक गतिविधियां प्राम्भ हुई उस पर प्राधिकरण क्यों नही जागा । आज कई व्यापारी इसके माध्यम से अपना ओर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं उनके लिए इस प्रकार की कार्यवाही सरासर गलत है। प्राधिकरण द्वारा बिना किसी योजना के शहर को बसाया गया है इसमें उच्च अधिकारियों की भी निसंदेह मिली भगत रही है । इसका उदाहरण लगभग 35 वर्ष पूर्व हरौला गांव मे बनी मार्किट को अनाधिकृत घोषित कर तोड़ा गया था उसकी जगह उन्हें सेक्टर 9 मे अस्थाई तौर पर जगह उपलब्ध कराई गई थी जो आज एक विशाल मार्किट का रूप धारण कर चुकी है जिसे अभी तक स्थाई नही किया गया है । शहर में होलसेल मार्किट सहित अन्य मार्किटों के निर्माण ना होने के कारण व्यापारी आज भी निकटवर्ती राज्यो से माल लेकर आता है जिससे उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व की हानि होती है होलसेल मार्किट सहित अन्य मार्किटों की मांग व्यापार मंडल लगातार उठाता रहा है परंतु प्राधिकरण द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है जो अत्यंत निंदनीय है। प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़ ने कहा प्राधिकरण के बजाय दिल्ली की एमसीडी की तरह हो नगर निगम का निर्माण तभी मूलभूत सुविधाओं का शहर को मिल सकेगा लाभ । वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, चैयरमेन रामअवतार सिंह, कोषाध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता, महामंत्री दिनेश महावर, सतनारायण गोयल, संदीप चौहान, महेंद्र कटारिया, उपाध्यक्ष पीयूष वालिया, अजय कुमार, प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़,आदेश शर्मा , सतवीर सिंह, राजकुमार गोयल, एवं अन्य व्यापारी मौजूद रहे