गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय “ईबनिटकॉन-2019” सम्मेलन का आयोजन, आई.जे.आई.ऍम जर्नल का हुआ विमोचन
ग्रेटर नोएडा : डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोलॉजी, राजकीय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जी. आई. एम. एस) एवं डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जी. बी. यू.) के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 18.11.2019 व 19.11.2019 को किया गया है। इस सम्मेलन का मुख्य विषय “एविडेंस बेस्ड नॉन – इनवेसिव थेरेपीज : फ्यूचरिस्टिक मेडिसिन” है, जिसमें सम्मिलित होने हेतु लगभग चार सौ से अधिक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होने आए हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. राज कुमार, कुलपति, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज सैफई तथा सम्मानित अतिथि, प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा,कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नॉएडा तथा डॉ. ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता, डायरेक्टर,जी. आई. एम. एस, ग्रेटर नॉएडा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के ओर्गनइजिंग सेकेरेट्री डा॰ आनंद प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. राज कुमार, कुलपति, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज सैफई ने कई ट्यूमर सर्जरी की तस्वीरें दिखाते हुए बताया की कैसे “नॉन इनवेसिव एप्रोच” की मदद से बड़ी सर्जरी के प्रकार को छोटा रूप दिया जा सकता है, उन्होंने हड्डी जोड़ने की आयुर्वेदिक पद्धाति, लेपों,एक्सूप्रेशर व् गौतम बुद्ध के मैडिटेशन समेत को ठीक करने की कई अलग विधियों पर प्रकाश डाला।
प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक रेडिएशन के ट्रांसफर मैकेनिज्म पर प्रकाश डाला। उन्होंने एक पौराणिक मन्त्र द्वारा बताया की कैसे उत्तर की तरफ सर करके सोने से हानि होती है व् इस बात पर रिसर्च वर्क भी बताया । प्रातः सत्र में धन्यवाद ज्ञापन प्रो॰ विवेक कुमार शर्मा,डीन,डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोलॉजी जी. आई. एम. एस द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में विभिन्न विभागाध्यक्ष व अधिष्ठातागढ़ भी समिलित हुए।
एसोसिएट प्रोफसर, लैब.ऑफ एक्सप्रिमेंट न्यूरोसाइंस, ब्राज़ील डॉ.फ्रांसिस्को जे. सिड्रल ने “फोटो – बायोमोडुलेशन: फ्यूचरिस्टिक अप्रोच” के विषय पर प्रकाश डाला। एडिशनल प्रोफेसर, न्यूरो – फिजियोलॉजी, नेशनल इंस्टीयूट ऑफ मेंटल हैल्थ एंड न्यूरोसाइंस, डॉक्टर कविराजा उडूपा ने “ट्रांस मैगनेटिक स्टिमुलेशन एस न्यूरो – मोडूलेशन थेरेपी” के बारे में चर्चा की। इसके अतिरिक्त लाइटिंग एक्सपर्ट, साइम्स, इटली, श्री गिरीश भारद्वाज ने “इंपैक्ट ऑफ लाइट ऑन ह्यूमन लाइफ: एन इंजीनियर्स पर्सपेक्टिव” पर विस्तारपूर्ण चर्चा की, जिसके अन्तर्गत उन्होंने प्रकाश के तीव्रता तथा उसका मानव स्वास्थ पर होने वाले अच्छे व बुरे प्रभावों की चर्चा की।
प्रोफेसर ऑफ न्यूरो – साइकोलॉजी , राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, डॉ.जमुना रजेश्वरन व असिस्टेंट प्रोफेसर, विभागा्यक्ष, डॉ.आनन्द प्रताप सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हैल्थ ने “न्यूरो – फीडबैक थेरेपी इन साइकियाट्री” पर आयोजित कार्यशाला में महत्पूर्ण तथ्यों के बारे में ज्ञान दिया । उपरोक्त मानीनीय राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अतिथिगणों द्वारा कार्यक्रम में विंभिन्न प्रकार के संज्ञांत्मक विषयों पर चार समानान्तर कार्यशालाएं भी आयोजित हुई, जिनमें सभी प्रतिनिधियों व प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात 60 उम्मीदवारों द्वारा सम्मेलन के मुख्य विषय से संबंधित विभन्न प्रकार के थेरेपीज पर पेपर प्रेजेंटेशन किया। डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हैल्थ, जी.बी.यू. तथा डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोलॉजी, ग्रेटर नॉएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सेहकार्यता में सभी मानिनिए अतिथगणों के द्वारा “सोवेनियर” तथा “इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन” का प्रथम संस्करण रिलीज किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न अल्टरनेटिव थेरेपीज, नॉन इनवेसिव विषय पर संशोधन कार्य तथा मल्टीडिसिप्लिनरी ऐप्रोचेस को बढ़ावा देना है। जिसके उपरान्त डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हैल्थ के छात्र व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।