जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया जनसंवाद, किसानों की समस्या सुनीं
ग्रेटर नोएडा : आज जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव नगला हुकम सिंह, सिरौली बांगर व भाईपुर ब्रहमनान में भ्रमण कर, ग्रामवासियों से जनसंवाद के साथ-साथ उनकी समस्याओं को जाना व शीघ्र सम्बन्धित विभागों से निस्तारित कराये जाने हेतु आश्वस्त किया। उससे पूर्व गांव तिरथली में साधन सहकारी समिति पर किसानों की एक गोष्ठी में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’किसानों की समस्याओं को प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी तक पहुॅचा कर, उनके समाधान का रास्ता निकाला जायेगा।’’ गोष्ठी में कुछ किसानों ने बीज की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें की थी, जिसका जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने फौरन संज्ञान लिया।
जनसंवाद व जनसमस्या श्रवण के साथ-साथ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम नगला हुकम सिंह, सिरौली बांगर व भाईपुर ब्रहमनान में बुजुर्गों व बच्चियों के करकमलों से 01 करोड़ 41 लाख रूपये की धनराशि के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करवाया।
इस मौके पर नीरपाल सिंह, डा0 जयप्रकाश सिंह, हरीश सिंह, अमरपाल सिंह, उदयवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिवाच, सुन्दरपाल सिंह, किशन सिंह प्रधान जी, हरकेश सिंह, सुरेन्द्र सोलंकी, महेन्द्र सिंह प्रधान जी, कालू सिंह, जसवंत शर्मा, हंसराज शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, श्रीओम शर्मा, माया कौशिक आदि लोग मौजूद रहे।