नेशनल कराटे चैंपियनशिप में ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के बच्चों ने लहराया परचम, जीते कई मेडल्स
ग्रेटर नोएडा : शिवालक राज कोच ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी ने बताया ग्रेटर नोएडा के ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के 39 बच्चों ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु ऋषिकेश ( उत्तराखंड ) 16-17 नवंबर 2019 को गए थे जिसमे हमारे शहर के ब्रिगेड मार्शल अकादमी के बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 गोल्ड मैडल और 11 सिल्वर मैडल और 8 ब्रोंज मैडल जितने में कामयाब रहे. टीम का नेतृत्व सेंसेई रजनीश कुमार ( टीम मैनेजर ) सेंसेई नवीन सिंह सह टीम ( मैनेजर ) और शिवालक राज टीम ( कोच ) सेंसेई दीप चाँद पाण्डेय टीम सह ( कोच ) के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोटल 38 मैडल जितने में कामयाब रहे.
टीम के इस प्रदर्शन पर सभी अभिभावक और बच्चे और शहर वाशी बहुत ही ख़ुशी महसूस कर रहे है.
मैडल विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है –
अर्सिया – 13 साल
वजन 40 किलोग्राम.
गोल्ड मैडल इन कुमिते
सुशील – 13 साल
वजन 40 किलोग्राम
ब्रॉन्ज़ मैडल इन कुमिते
निखिल – 13 साल
वजन 45 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते
कृष थरेजा – 13 साल
वजन 43 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कता एंड कुमिते
सुजय उपरीत -13 साल
5जन 50 किलोग्राम
सिल्वर मैडल इन कुमिते
ध्रुव – 14 साल
वजन 35 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते एंड ब्रॉन्ज़ मैडल इन काता
रोशन कुमार – 14 साल
वजन 42 किलोग्राम
गोल्ड इन कुमिते
र नवीन राज -14 साल
वजन 38 किलोग्राम
सिल्वर मैडल इन कुमिते
मेदिनी जैस्वाल – 14 साल
वजन 64 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते
शुभम – 15 साल
वजन -50 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते एंड गोल्ड मैडल इन कता
मुकेश कुमार – 15 साल
वजन 55 किलोग्राम
ब्रॉन्ज़ मैडल इन कुमिते
दीपांशु -15 साल
वजन 60 किलोग्राम
ब्रॉन्ज़ मैडल इन कुमिते
देवांश शर्मा – 14 साल
वजन 45 किलोग्राम
ब्रॉन्ज़ मैडल इन कुमिते
निशा – 16 साल
वजन 54 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते
नीकु -16 साल
वजन 30 किलोग्राम
सिल्वर मैडल इन कुमिते
सचिन – 17 साल
वजन 54 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते
अंकुर – 17 साल
वजन 72 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते
अंजलि भाटी – 18 साल
वजन 60 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते एंड सिल्वर मैडल इन कता
मिलिन – 18 साल
वजन 73 किलोग्राम
सिल्वर मैडल इन कुमिते
विशाल सिंह – 21 साल
वजन 75 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते
चन्दर चंद्रशेखर – 23 साल
वजन 55 किलोग्राम
सिल्वर मैडल इन कुमिते
शहबाज – 24 साल
वजन 75 किलोग्राम
सिल्वर मैडल इन कता
दिलीप कुमार – 24 साल
वजन- 50 किलोग्राम
गोल्ड मैडल इन कुमिते एंड गोल्ड मैडल इन कता
विजय आनंद -25 साल
वजन 65 किलोग्राम
ब्रॉन्ज़ मैडल इन कुमिते
धैर्य सिंह – 7 साल
वजन 25 किलोग्राम
गोल्ड मैडल
आयुष बिस्ट – 8 साल
वजन 25 किलोग्राम
ब्रोंज मैडल
प्रशंशा राज लक्मी वर्मा – 9 साल
वजन 44 किलोग्राम
गोल्ड मैडल
अभिनव मैत्रेय – 9 साल
वजन 25 किलोग्राम
सिल्वर मैडल
पार्थ सैनी – 9 साल
वजन 30 किलोग्राम
सिल्वर मैडल
अनन्या शर्मा – 9 साल
वजन 25 किलोग्राम
गोल्ड मैडल
संचयित गुप्ता – 12 साल
वजन 35 किलोग्राम
ब्रोंज मैडल
अनुराग मीणा – 12 साल
वजन 40 किलोग्राम
गोल्ड मैडल
अयान – 12 साल
वजन 45 किलोग्राम
गोल्ड मैडल
वैभव -12 साल
वजन 45 किलोग्राम
सिल्वर मैडल
अब ये गोल्ड मेडलिस्ट बच्चे जम्मू में होने वाले अर्बन नेशनल गेम्स 2019 चैंपियनशिप के लिए जायेंगे 21 से 24 नवंबर 2019.