नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगी, ठग पहुंचा हवालात
थाना जेवर पुलिस द्वारा टटलू गिरफ्तार कब्जे से नकली सोने की ईंट बरामद ; दिनांक 15 /11/2019 को कस्बा जेवर में 4 व्यक्तियों द्वारा शाहनवाज पुत्र हनीफ निवासी मुझेडा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर से नकली सोने के बिस्कुट दिखाकर ₹100000 छीन लिए थे जिस संबंध में थाना जेवर पर मुकदमा अपराध संख्या 654/ 19 धारा 420,467, 468, 471, 392, 34 आईपीसी पंजीकृत किया गया। जिसमें जेवर पुलिस द्वारा अभियुक्त आमिर पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मेहंदी पुर थाना जेवर गौतम बुध नगर को दिनांक 15/ 11 /2019 को रात्रि में गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक फर्जी सोने का बिस्कुट वह घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा फर्जी आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद की गई है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। प्रेषक:- प्रभारी निरीक्षक जेवर