ऑटो चालक को चौकी प्रभारी ने सम्मानित किया
ग्रेटर नोएडा: बिलासपुर निवासी सहीद अल्वी आटो चालक को गुरुवार को बिलासपुर चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने फूलमाला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर सम्मानित किया । इस दौरान सामाजिक संगठन व राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी सहीद अल्वी की इमानदारी की तारीफ की ।
उल्लेखनीय है कि सहीद अल्वी आटो चलाकर अपने परिवार का लालनपालन करता है । गतवर्ष भी शारदा अस्पताल के नाईजीरिया छात्र का भी एप्पल मोबाइल फोन आटो में छूट गया था । जिसे वापिस कर लोगों के बीच काफी सराहे गए थे । बुधवार को दंपती का मोबाइल व चार हजार रुपये वापिस कर लोगों के बीच ईमानदारी का नयाब परिचय देकर सम्मान हासिल करते हुए । खुशी जाहिर की । इस मौके पर सपा नेता शैलेंद्र भाटी, भाजपा नेता ओंकार भाटी, आदित्य गैस ऐजेंसी मालिक संजय नवादा, लीलू प्रधान, दिनेश बक्शी, अमित मिवी, मोहित सभासद आदि मौजूद रहे । —साभार ख़ालिद सैफी