स्काईलाईन मे डाॅ एपीजे अबदुल कलाम टैक फेस्ट -2019 का समापन
ग्रेटर नोएडा स्थित स्काईलाईन काॅलेज मे डाॅ ऐ0 पी0 जे0 अबदुल कलाम टैकनिकल लिटरेसी एंड मैनजमेंट फेस्ट का आज दूसरा दिन प्रारम्भ हुआ। क्रार्यक्रम के दूसरे दिन में चैंक फाॅर नाॅलेज, वाग्मिता, डिबेट, काम माॅडल प्रदर्षनी जस्ट अ मिन्ट, रोबो वार एवं ब्रिज कृति आदि प्रतियोगताओ का जोरदार प्रारम्भ हुआ।
इस प्रतियोगता मे स्काईलाईन काॅलेज से ही अबदुल रब एवं कोपल ने टैकनिकल पोस्टर मे प्रथम पुरस्कार जीता। ठसी के साथ गलगोटिया काॅलेज से श्लोक अग्रवाल एवं इशंक वैस ने कोडिंग कनटेस्ट मे प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
रोबो रेस में सुषैल, रविन्द्र, तुशार अभिषेक ने जीता। एन आई टी काॅलेज से फरगल इजीनियरिंग मे आयुष सिंह, प्राग्यंषु, प्रभात परिहार ने प्रथम पुरस्कार जीता।संस्थान के निदेषक डाॅ0 बी0 एस0 रोहानी ने बताया की इस विषेश फेस्ट में लगभग 18 काॅलेजो के छात्र छात्राओं ने बडचढ कर हिस्सा लिया ।नाॅलेज टाउन रूप् में बसाये गए टेक्नेक्स फेस्ट में चारो तरफ ज्ञान व तकनीकी की प्रदर्षनी सजी है। इससे युवाओ ने खासकर जुगाड/फरगल इनजीनिरिगं मे कैसे बेकार चीजो से घर मे काम आने वाली मषीनो का अविष्कार किया जाए।वही दूसरी ओर बाहर कहीं रोबोट वॉर अपने हुनर का प्रर्दषन कर रहे थे तो कहीं बाधाओं को पार कर दमखम का परिचय दिया।कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष श्री एस0 एल0 वासवानी उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार वासवानी, एवं काॅलेज डायरेक्टर प्रो0 बी0 एस0 रूहानी , प्रो0 जे0 एम0 गिरि, डाॅ0 षक्ति प्रकाष, डाॅ0 षिखा परमार,इवेंट कोर्डिनेटर प्रोफेसर पंकज कटियार एंव अमर नाथ अन्य प्रोफेसरो द्वारा छात्रों को सेरटीफिकेट एवं ट्राॅफी देते हुए उज्जवल भविश्य की षुभकामनाए दी। अतं मे यह भी कहा जाय कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में काॅलेज के अन्य स्टाफ एवं छात्र समन्वयको का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।