सोशल मीडिया कम्प्लेन्ट सेल का गठन, व्हाट्सएप्प नम्बर जारी
प्रदेश मे कानून व्यवस्था के वर्तमान परिदृश्य मे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से किये जाने वाले दुरूपयोग एवं कुत्सित प्रयासो/आपराधिक षडयंत्रो पर सतर्क दृष्टि एवं निगरानी रखने तथा विधि द्वारा स्थापित नियमो के अनुसार अपराध की श्रेणी मे आने वाली घटनाओ के सम्बन्ध मे विधि संगत कार्यवाही करने हेतु मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 स्तर पर सोशल मीडिया कम्प्लेन्ट सेल का गठन किया गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के किसी भी आयाम के माध्यम से उपरोक्त वर्णित कृत्यो के विषय मे पुलिस विभाग को सूचित/शिकायत करने हेतु जनसामान्य के लिये, व्हाट्सएप्प मोबाईल नम्बर 8874327341 उपलब्ध कराया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर अपनी शिकायत टेक्सट मैसेज, स्क्रीन शाॅट, वाॅयस क्लिप के माध्यम से भेज सकता है। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। व्हाट्सएप्प पर प्राप्त इस प्रकार की आपत्तिजनक शिकायतो का विश्लेषण एवं अनुश्रवण उपयुक्त प्रकार से किया जायेगा।
मीडिया सेल
गौतम बुद्ध नगर पुलिस