भू-माफिया “मुखिया” पर जमीन कब्जाने का एक और मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा : बिसरख गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र मुखिया और उसके भाई के खिलाफ 190 मीटर जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है। जमीन पर दुकानों का कंस्ट्रक्शन कराया गया है। पीड़ित ने जमीन कब्जाने की एफआईआर बिसरख कोतवाली में दर्ज कराई है। आरोपी देवेंद्र मुखिया धोखाधड़ी के मामले में पहले से जेल में बंद है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पक्की मोरी गाज़ियाबाद निवासी के रहने वाले आनंद प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सपा सरकार में एक मंत्री के करीबी रहे बिसरख गांव के रहने वाले देवेंद्र मुखिया व उसके भाई राजेंद्र सिंह ने गांव में स्थित उसकी 190 मीटर जमीन पर कब्जा कर लिया।
उस दौरान पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन सपा सरकार के दबाव की वजह से पुलिस ने उस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की थी। जमीन पर पीड़ित के द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था, इसी दौरान देवेंद्र मुखिया ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वर्तमान में भी उसकी जमीन पर आरोपी ने कब्जा किया हुआ है। बिसरख कोतवाली प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। देवेंद्र मुखिया पहले से जेल में बंद है। पुलिस ने उसे भू-माफिया की श्रेणी में डालकर मामला दर्ज कर रखा है।