हनुमान जी के सामान कोई बलशाली नहीं …
ग्रेटर नोएडा : शहर के सेक्टर अल्फा टू एच ब्लॉक में चल रहे श्री रामकथा के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य चंद्रांशु जी महाराज ने श्री हनुमान जी के विषय में वर्णन करते हुए बताया कि हनुमानजी के समान कोई बलशाली नहीं है. अतुलित बल धामा की व्याख्या करते हुए उन्हें सबसे अधिक बुद्धिमान बताया. भगवान श्रीराम एवं माता सीता की उन पर विशेष कृपा रही थी.
आचार्य चंद्रांशु जी महाराज ने शिव विवाह के विषय में बहुत ही सुंदर वर्णन किया. इस अवसर पर महाराज जी ने समस्त श्रोताओं को प्रभु श्री राम की महिमा के बारे में बताया. श्री राम के दर्शन मात्र से ही मनुष्य का कल्याण होता है. इस अवसर पर कथा संयोजक विनोद खारी, जीपी गोस्वामी, अनिल सिंह. रवि भाटी, राजवीर, संजय सिंह, विजय वर्मा, किरण खारी, मधु, रेनू , गीता, सविता नागर, नीतू भाटी उपस्थित रहे,