गलगोटिया काॅलिज में मैकेनिकल और एनर्जी टैकनोलाॅजी पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
ग्रेटर नोएडा : शुक्रवार को गलगोटिया काॅलिज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टैकनोलाॅजी ग्रेटर नोएडा के तत्वाधन में अब्दुल कलाम तकनीकि विश्वविद्यालय के सहयोग से चल रहे मैकेनिकल और एनर्जी टैकनोलाॅजी पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के अन्तिम दिन का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश से आये लगभग 400 शोधार्थियों ने 170 शोध पत्र प्रस्तुत किये। आज यू0के0, रोमानिया, अफगानिस्तान, बांगलादेश, नाइजीरिया, आदि देशो के विद्वानो ने सम्मेलन में भाग लेते हुए अपने-अपने शोधों पर चर्चा की। पहले सत्र में वाॅल्वर हैम्पटन विश्वविद्यालय यूनाइटिड किंगडम से आये प्रो0 मोहम्मद आरिफ ने अपने शोध पत्र पर प्रकाश डालते हुए प्रर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, प्रर्यावरण के अनुकूल घटते भू-जल संसाधनों और उनके सतत विकासात्मक विलेयता पर विशेष चर्चा की। जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से आये प्रो0 आबिद हलीम ने भविष्य के विभिन्न शोधों के बारे में सुझाव देते हुए कहा कि आज के यांत्रिकि समय में योगात्मक कृत्रिमद्ध मानव अंगो की तेजी से निमार्ण की बहुत अधिेक आवश्यकता है। जिस पर शोधार्थियों के द्वारा अधिक ध्यान देने की जरूरत है। ऊर्जा अध्ययन केंद्र आईआईटी दिल्ली के प्रो0 जी0 एन0 तिवारी ने ऊर्जा अध्ययन पर बल देते हुए कहा कि उपयुक्त आवास विकास के लिए ऊर्जा कुशल भवन डिजाईन की बहुत आवश्यकता है। जिससे सोलर ऊर्जा से संसाधनों को उपयोग में लाकर कम खर्च के साथ ऊर्जा क्षेत्र में एक कडी क्रान्ति लाई जा सके। संगोष्ठी के समापन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने सभी अथ्तिियों को सम्मानित करते हुए संगोष्ठी के सफल आयोजन पर काॅलिज निदेशक और मैकेनिकल विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन हैड ऑफ़ डिपार्टमैंट असिन कादरी ने किया। इस दौरान प्रो0 पवन अरोडा मौजूद रहे .