कराटे बेल्ट एग्जाम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
ग्रेटर नोएडा : आज आचरण शक्ति फाउंडेशन तथा इंटरनेशनल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल में कराटे बेल्ट एग्जाम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के 95 बच्चों ने भाग लिया, सुबह 8.30 से 2 बजे तक ये प्रोग्राम सेंसेई रजनीश कुमार, सेंसेई शुवालक राज और सेंसेई पूजा शर्मा के देखरेख में किया गया, 70 बच्चों ने येलो जूनियर बेल्ट हासिल किया, 10 बच्चों ने येलो सीनियर बेल्ट हासिल किया 5 बच्चों ने ऑरेंज जूनियर बेल्ट हासिल किया 5 बच्चों ने ऑरेंज सीनियर बेल्ट हांसिल किया और 3 बच्चों जे जूनियर ग्रीन बेल्ट हासिल किया और 2 बच्चों ने ग्रीन सीनियर हासिल किया.
सभी बच्चों को बेल्ट और सर्स्कूटिफिकेटल की प्रिंसिपल डॉ सर्बरी बेन्जी के द्वारा दिया गया. साथ है स्कूल की प्रिंसिपल मेमने आचरण शक्ति फाउंडेशन का आभार वक़्त किया और स्कूल की कोच सेंसेई पूजा शर्मा की तारीफ की और कहा की भविष्य में ऐसे और प्रोग्राम करवाते रहे और सेंसेई रजनीश कुमार का बहुत बहुत धन्यवाद किया. सभी विजेता खिलाड़ियों का होशला बढ़ाया और शुभकामनायें दी.
इस दौरान इंटरनेशनल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के टीम के सभी कोच मौजूद रहे सेंसेई विशाल सिंह, सेंसेई दिलीप कुमार, सेंसेई अंजलि भाटी इत्यादि मौजूद रहे.