करप्शन फ्री इंडिया ने की दनकौर गौशाला की जांच की मांग , डीएम को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा : आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन के नेतृत्व में दनकौर की द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक का हुआ एक टीवी चैनल पर स्टिंग ऑपरेशन में हुए भ्रष्टाचार के खुलासे को लेकर संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में जिलाधिकारी गौतमबुध्दनगर को पत्र सौंपा ।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 23 जुलाई को एक न्यूज़ चैनल के द्वारा दनकौर की द्रोण गौशाला समिति के कमेटी के प्रबंधक नंद किशोर गर्ग द्वारा गौशाला में दान के लिए मिले पैसों पर कमिशन देने के वीडियो में स्पष्ट रुप से सामने आया है कि किस तरह विदेश से गौशाला में गायों के नाम पर मिले पैसों में कमीशन दिया जाता है और इस तरह काले धन को सफेद धन बनाकर धनाढ्य लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है ।
वही करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र देकर मांग की है कि कमेटी को बहिष्कार कर दोषियों के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की जाये।इस दौरान । आलोक नागर संस्थापक ,प्रवीण भारतीय मास्टर दिनेश नगर बृजेश भाटी मनीष भाटी राकेश नागर जितेंद्र नागर रोहित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।