जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बिमटेक कॉलेज के साथ समझौता किया
ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने अपने छात्रों की उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए बिमटेक कॉलेज ग्रेटर नोएडा के अटल इनक्यूबेशन सेंटर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के लिए अवसरों का निर्माण करना है । बिमटेक कालेज का अटल इनक्यूबेशन सेंटर नीति आयोग और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसका उद्देश्य स्टार्ट अप को बढ़ावा देना व नवीन तकनीकी को खोजना है। इस समझौते के अंतर्गत, बिमटेक कालेज का अटल इनक्यूबेशन सेंटर जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के नए विचारों को बढ़ावा देगा वह स्टार्ट अप की मदद करेगा। इसके अंतर्गत फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, छात्र एक्सचेंज प्रोग्राम और अल्पकालिक शैक्षणिक कार्यक्रमों द्वारा छात्रों को विकसित किया जाएगा।
जेपी इंटरनेशनल स्कूल के उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना ने बताया कि यह समझौता स्कूल के छात्रों के लिए नए दरवाजे खोलेगा और उद्यमशीलता की भावना विकसित करने में सहायक होगा
बिमटेक कॉलेज के अटल इनक्यूबेशन सेंटर के AVP श्री चित्रांश वर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से स्कूल के छात्रों को इस समझौते से बहुत फायदा होगा