शक्ति राय बनीं एडमीरिया मिसेज इंडिया
ग्रेटर नोएडा:आगरा के जे पी पैलेस होटल में एक प्रतियोगिता एडमीरिया ग्रुप द्वारा किया गया ।इस प्रतियोगिता में एडमीरिया मिसेज इंडिया मुकाबले में इस बार नोएडा की रहने वाली शक्ति राय ने बाजी मार कर
2019 का खिताब अपने नाम किया।
खिताब अपने नाम करने के बाद शक्ति राय ने बताया कि आगरा के जे पी पैलेस होटल में रविवार को एडमीरिया ग्रुप द्वारा एक कार्यक्रम
आयोजित हुआ ।जिसमें प्रतियोगिता में 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया गया ।इस प्रतियोगिता का 2019 खिताब अपने नाम किया और एडमीरिया ग्रुप द्वारा शक्ति राय के सिर पर मिसेज इंडिया 2019 का ताज पहनाया गया।हम आपको बता दे कि शक्ति राय नोएडा के सेक्टर 41 में रहती है और द मिलेनियम स्कूल में बतौर शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।शक्ति राय संगीत और नृत्य की शिक्षिका हैं। पिछले साल शक्ति राय मिसेज यूपी का खिताब भी अपने नाम किया था।
साभार ख़ालिद सैफ़ी