22 नवंबर से होगा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज
ग्रेटर नोएडा:आज ग्रेटर नोएडा के बीटा सेक्टर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आगामी 22-25 नवंबर के बीच आगरा में होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन की भी चर्चा की गई साथ ही अधिवेशन का पोस्टर विमोचन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन देश के अलग-अलग राज्यों में प्रतिवर्ष होता है. वही 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश राज्य में आगरा में आयोजित होगी .इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सियासत और अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए महान हस्ती जिनका संबंध विद्यार्थी परिषद से रहा है, वे इस आयोजन में शामिल होंगे .अधिवेशन में अपने आगामी रूपरेखा को लेकर विद्यार्थी परिषद गहन चिंतन करती है और आगे कार्य करने के लिए अपना रणनीति तैयार करती है. नए दायित्व भी विद्यार्थी परिषद से जुड़े सदस्यों को दिया जाता है.
आज की बैठक में जिला प्रमुख सुशील कुमार ने नगर अध्यक्ष के रूप में आनंद मिश्रा को नई जिम्मेवारी सौंपा है। वहीं आज के पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में अभय अनुराग ,अभिषेक ,पंकज सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.