65 परिवारों ने की एक छोटी सी कोशिश, बच्चों संग मनाई “खुशियों की दिवाली”
*संस्कृति से ही संस्कार का जन्म होता है, भारतीय संस्कृति के इन्हीं संस्कारों से सराबोर 65 परिवारों ने अनोखी मुहिम शुरु की औऱ पहुंच गए आर्ष कन्या गुरुकुल विद्यालय, सोरखा ।
*आर्ष कन्या गुरुकुल विद्यालय, 7 साल पुराने गौ वंश संवर्धन ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है, इस गुरुकुल में तकरीबन 115 बच्चियां क्लास 6 से BA तक की पढ़ाई कर रही हैं ।. ज्यादातर बच्चियां गरबी हैं और देश के अलग-अलग राज्यों से आकर यहां रह रही हैं* ।
शनिवार को जैसे ही साया ज़िऑन (Greater Noida, West) के 65 परिवार के सदस्यों की टीम जब बच्चों के बीच दीपावली मनाने पहुंची तो बच्चों में खुशियों की लहर दौड़ गई | सोसायटी के लोगों ने दान स्वरुप पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होने वाली स्टेशनरी, मिठाईयां, कच्ची भोजन सामग्री जैसे आटा, दाल, चावल, तेल इत्यादि वितरित कर बच्चों की दीवाली को खुशहाल बनाने का प्रयास किया* ।
*ट्रस्ट की संचालिका सीमा जी के मुताबिक समाज के सहयोग और ऐसी ही नेक प्रयासों से बच्चों औऱ ट्रस्ट का मनोबल बढ़ता है । उन्होंने ये भी कहा कि किसी के खुशी को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन से उम्मीद है कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी और समाज के अन्य लोग भी ऐसी पहल के लिए भविष्य में आगे आएंगे* ।