रोल बॉल प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर की टीम ने जीता कास्य पदक
बरेली में 3 दिवसीय 19, 20 , 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में जी बी नगर की अंडर 17 जूनियर बालक टीम ने लखनऊ टीम को 5-1 से , फ़तेहपुर टीम को 4-0 से हराकर सेमीफाईनल में पहुँची और सेमीफ़ाईनल में आगरा टीम से 5-2 से हार गयी और तीसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही । सभी खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते ।
गौतमबुद्ध नगर रोल स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रजनीकान्त ठाकुर और टीम कोच मिलिन्द शर्मा के नेतृत्व में ये जीत हासिल की ।
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ।
निष्कर्ष भारद्वाज – फ़ादर एग्नल स्कूल ग्रेटर नॉएडा ।
आशीष भाटी – एस एस आर्य इंटर कॉलेज ।
स्पर्श राणा – उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल ग्रेनो ।
आदित्य चौहान – रामईश इंटरनेशनल स्कूल ।
रोहन चौहान – रामईश इंटरनेशनल स्कूल ।
श्रेयस सिंह – भरत राम ग्लोबल स्कूल ।
रिसभ सारस्वत -भरत राम ग्लोबल स्कूल ।
सभी कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नागर ने बधाई दी ।