निखिल बने परिषदीय खेल कूद प्रतियोगिता के चैंपियन
जेवर- जेवर के गोपालगढ़ में आयोजित दो दिवसीय परिषदीय खेल कूद का शुक्रवार को समापन हुआ।जिसमे दनकौर ब्लॉक के जुनेदपुर स्कूल के छात्र निखिल कुमार प्राथमिक स्तर से चैंपियन रहे। खेलो में बिसरख ब्लॉक का दबदबा रहा।जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद रहे।
जिला व्यायाम शिक्षक सतीश नागर ने बताया कि दो दिवसीय परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में हजारों बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिसमें 100×4 रिले दौड़ बालिका वर्ग दनकौर ने जबकि बालक वर्ग की दौड़ दादरी ने जीती। खो-खो का बालिका फाइनल बिसरख ने जबकि कबड्डी में जेवर ब्लॉक के बच्चों ने बाजी मारी।पी.टी. प्रदर्शन में दनकौर ब्लॉक के डाढ़ा स्कूल की टीम में गोल्ड जीता। कुश्ती में 25kg में लविश जुनेदपुर जबकि 30 kg में अनश जेवर ने गोल्ड जीता। जुनेदपुर स्कूल के निखिल ने बालक वर्ग प्राथमिक की,रुचि पाली बिसरख ,सनी हैबतपुर व राजेश्वरी दादरी ने चैंपियनशिप जीती। मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने सभी बच्चों से खेल भावना से खेलने के लिए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान ग्राम प्रधान योगेश तालान, वेदप्रकाश गुप्ता,नरेंद्र पवार,सुनील मुदगल, हेमेंद्र कुमार,संजय भाटी, कुलदीप नागर,पदम् कुमार,सारिका कटियार,संजीव शर्मा,मेघराज भाटी,गजन भाटी,गीता भाटी,हेमराज शर्मा,जागेश्वर, नरेश कौशिक,जगवीर भाटी,रश्मि,दिशा,पम्मी मलिक,उमेश राठी,सतीश नागर,मनोज,महेश,जगवीर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।