दीपावली के शुभ अवसर पर जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बांटी खुशियाँ
ग्रेटर नोएडा : जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने आज दीपावली के शुभ अवसर पर “उगता सूरज” संस्था तुगलपुर के द्वारा बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रही संस्था को जूनियर डीपीएस परिवार ने वहा सभी बच्चों को दीप व कपडे बिस्कुट ,मिठाईयाँ और खिलौने दे कर उन बच्चों की खुशियों के साथ अपनी दीपावली मनाई। बच्चे गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुए। संस्था चला रहीं मंजू मैम और अलका ठाकुर,रचना मैम व कुछ स्कूल विधार्थीयो ने बताया कि वो बच्चों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य में लगीं हैं जूनियर डीपीएस परिवार ने इस तरह के कार्य कर रहे हैं सभी अध्यापक व संस्था के सभी साथियों को दीपावली हार्दिक शुभकामनायें दी और भविष्य में संस्था के साथ मिलकर समाजिक सेवा में भागीदारी निभाते रहेगे। जूनियर डीपीएस परिवार के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।