महिलाओं के उत्थान और उनके सशक्तिकरण के लिए संवेदनशील हैं केन्द्र व प्रदेश सरकार : धीरेन्द्र सिंह
महिलाओं के उत्थान और उनके सशक्तिकरण के लिए संवेदनशील हैं केन्द्र व प्रदेश सरकार जैसा कि विदित ही है कि जनपद गौतमबुद्धनगर का महिला थाना नोएडा के सैक्टर 39 में स्थित है, जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा व जेवर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की महिलाओं व उनके परिवारीजनों को अपने केस की पैरवी हेतु 70 से 80 किमी0 की दूरी तय कर, नोएडा जाना पडता है, जिससे उन्हें बेहद परेशानियां होती हैं, जबकि महिलाओं के उत्थान और उनके सशक्तिकरण हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों ही संवेदनशील हैं तथा न्याय पालिका की भी यह मंशा है कि महिलाओं पर कारित होने वाले अपराधों में अपने निवास स्थान के आस-पास ही महिलाओं को न्याय प्राप्त हो सके।
इसी को देखते हुए कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह से लखनऊ में डालीबाग स्थित उनके आवास स्थित कैंप कार्यालय पर मुलाकात कर, इस समस्या से अवगत कराया तथा निदान के लिए सहमति बनी।