कराटे प्लेनेट के बच्चों ने कराटे चैंपियनशिप में जीते मेडल
ग्रेटर नोएडा: कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 16 बच्चों ने भाग लिया । कोच कपिल नागर ने बताया कि यह चैंपियनशिप सैंडफोर्ड वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई । इस चैंपियनशिप का नाम 5 एस एस के ए आई इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2019 । हमारी अकैडमी ने 3 पोजिशन प्राप्त की है। इसमें हमारे बच्चों ने 4 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 5 ब्रोंज मेडल जीते । जिसमें वंश पाल गोल्ड मेडल , हिमांशु भाटी गोल्ड मेडल, गगन गोल्ड मेडल , प्राची भाटी गोल्ड मेडल , केशव भाटी सिल्वर मेडल, कनक भटी सिल्वर मेडल , निर्मल भाटी सिल्वर मेडल, रोहित भाटी सिल्वर मेडल, कनिष्क पाल सिल्वर मेडल , यस बसोया सिल्वर मेडल, मनीष नागर सिल्वर मेडल और अंश ब्रांच मेडल, विधि भाटी ब्रोंज मेडल, नितीश नगर ब्रांच मेडल, निधि भाटी ब्रोंज मेडल और निशी ब्रोंज मेडल जीत कर अपनी एकेडमी और गांव का नाम रोशन किया।