पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ रेप का आरोपी
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली से बंद रेप का एक आरोपी जेल जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक बिट्टू नाम के युवक को सूरजपुर पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था। आज उसे जिला न्यायालय सूरजपुर में पुलिस ने पेश किया था। कोर्ट ने बिट्टू के जेल भेजने का आदेश दे दिया।
जिसके बाद पुलिसकर्मी बिट्टू को ऑटो पर लुक्सर जिला जेल ले जा रहे थे। इसी दौरान वो ऑटो से कूदकर फरार हो गया।
इधर एसएसपी लव कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने पर आरक्षी अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों होमगार्ड्स की बर्खास्तगी के लिए कार्यवाही शुरू करा दी है। इस सम्बन्ध में एक मुकदमा ईकोटेक 1 थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की टीम बिट्टू की तलाश में जुट गई है।