औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सुनी उद्यमियों की समस्या
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास के मंत्री सतीश महाना ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में उद्यमियों की समस्याओं को अनुश्रवण करते हुए विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास विभाग मंत्री सतीश महाना ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में उद्योग बंधुओं के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण किया गया तथा इस अवसर पर उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को उद्यमियों के द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए और स्पष्ट किया कि औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए उद्यमियों की समस्याओं को गहनता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जनपद गौतम बुध नगर एवं गाजियाबाद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सकें। माननीय मंत्री जनपद गौतम बुध नगर एवं गाजियाबाद के औद्योगिक विकास को लेकर उद्यमियों के साथ बैठक कर रहे थे। माननीय मंत्री जी के द्वारा प्रथम चरण में जनपद गौतम बुध नगर के उद्यमियों के साथ बैठक की गई उसके उपरांत उन्होंने गाजियाबाद उद्योग बंधुओं के साथ विचार विमर्श करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि दोनों जनपदों में औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर संबंधित नोडल अधिकारी विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग, मंडल आयुक्त मेरठ अनीता सी मेश्राम, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, जिला मजिस्ट्रेट ब्रजेश नारायण सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया गया।