अवांछनीय और गलत की जानकारी तुरंत पुलिस को देः संजय सिंघल नोडल पुलिस अधिकारी
शहर में साइबर क्राइम, अवैध विदेशी लोग, और ट्रैफिक की समस्याओं का जल्द स्थाई समाधान होगा। आम लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। किसी को भी अवांछनीय और गलत चीज की जानकारी हो तो उसे पुलिस के साथ साझा करें। पुलिस में कोई भी कमी दिखे तो इसकी जानकारी तुरंत एसएसपी को दे। यह बातें शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ ग्रुप में गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे पुलिस (यूपी) एवं नोडल पुलिस अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर संजय सिंघल ने कही। जिले को लोगों और पुलिस अधिकारियों ने संजय सिंघल को जिले में प्रथम आगमन और नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने पर आईआईएमटी कॉलेज में हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर संजय सिघल के साथ जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी देहात रणविजय सिंह सहित पुलिस विभाग के कई बड़े आला अधिकारी भी मौजूद रहे। शहर के सम्मानित लोगों ने पुलिस अधिकारियों को ग्रेटर नोएडा की समस्याओं से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि शहर में अवैध रुप से अफ्रीकी मूल के लोग रह रहे है। अफ्रीकी लोग शहर में बड़े स्तर पर नशे का कारोबार करते हैं। साइबर क्राइम और ट्रैफिक की वजह से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक मंयक अग्रवाल, मंजीत सिंह, बिजेंद्र सिंह आर्य, देवेंद्र टाइगर, मनोज गौड़, अजीत दौला, सौरभ बंसल सहित विभिन्न संगठनों के अनेक लोग मौजूद रहे।