नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2019 में ग्रेनो के बच्चों का जलवा, जीते की मेडल्स
ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी ग्रेटर नॉएडा के 15 बच्चों ने दूसरी ( 2nd) नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2019 में भाग लिया, जो की 19 -20 अक्टूबर 2019 को ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल से. 10 गुरुग्राम ( हरियाणा ) में हुआ, इस चैंपियनशिप में लगभग 480 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया पूरे दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश इत्यादि ने, जिसमे ग्रेटर नॉएडा के बच्चों ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन करते हुए 9 गोल्ड मैडल, 4 सिल्वर मैडल और 3 ब्रोंज मैडल जितने में कयम्यबी हांसिल किया और साथ ही साथ 92 मार्क्स के साथ जूनियर उपविजेता रही, इस कामयाब पर सभी अभिभावक और स्कूल ने ख़ुशी जाहिर किया.
सेंसेई रजनीश कुमार डायरेक्टर और ब्रिगेड मार्सल आर्ट्स अकादमी ने सभी को सुभकामनाये दी.
विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है –
रूद्रांश राज
6 साल गोल्ड मैडल और ब्रोंज मैडल RPS इंटरनेशनल स्कूल
अर्णिमा शर्मा
8 साल गोल्ड मैडल
बेथनी कॉन्वेंट स्कूल
आयुष चंद्रा
7 साल ब्रोंज मैडल
बेथनी कान्वेंट स्कूल
प्रज्ञा
10 साल
सिल्वर मैडल
सम्मरविल्ल स्कूल
अभिनव मेत्रीय –
9 साल 24 किलोग्राम ब्रोंज मैडल सेंटहुड कान्वेंट स्कूल
प्रश्नशा राज लक्समी वर्मा
9 साल + 40 किलोग्राम गोल्ड मैडल समरविले स्कूल
पार्थ सैनी
7 से 9 साल – 30 किलोग्राम गोल्ड मैडल समरविल्ल स्कूल
इप्शिता सिंह
-11 साल गोल्ड मैडल
दिल्ली पब्लिक स्कूल
सारा महेश
13-15 साल गोल्ड मैडल
कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नॉएडा
स्रिति महेश
-10-11 साल गोल्ड मैडल
कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नॉएडा
सुजय
13 साल सिल्वर मैडल
YMCA क्लब
कृष तरेजा
14 साल गोल्ड मैडल
जेपी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
सोनू कुमार
16-17 साल – 55 किलोग्राम गोल्ड मैडल
जूनियर हाई स्कूल
सुमित चौरसिया
16-17 साल -60 किलोग्राम सिल्वर मैडल
जूनियर हाई स्कूल
विशाल नेगी
12-13 साल -50 किलोग्राम सिल्वर मैडल
जूनियर हाई स्कूल
