स्टेलर ग्रीन में मनाया दिवाली फेस्ट, प्रदूषण रोकने का लिया संकल्प
नोएडा। सैक्टर 44 के स्टेलर ग्रीन अपार्टमेंट में आवास कल्याण समिति ने दिवाली फेस्ट का आयोजन किया। इस मौके पर अपार्टमेंट के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और पर्यावरण को शुद्ध करने और बनाये रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर अपार्टमेंट में रहने वाली 12 वर्षीय बच्ची ने किृषा शर्मा ने जल, थल व नभ में कचरे, ध्वनि व धुएं के जरिये किये जा रहे प्रदूषण को रोकने का संकल्प दिलाते हुए भविष्य में हाने वाले खतरों से अवगत करा कर मौजूद सभी लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डीडी तिवारी ने इस दिवाली पटाखे जलाने से बचने का अनुरोध किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी माँ है हमें उसे विनाश से बचाने की जरूरत है, पर्यावरण के लिये लिये गये संकल्प से कुछ जीवन शैली में बदलाव होगा यह सब भावी पीढ़ी को एक स्वस्थ उम्मीद के लिए उपहार देता है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का उन्होंने स्वागत कर अभार व्यक्त किया। देर रात तक चले इस फेस्ट में अपार्टमेंट के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
डीडी तिवारी