जगन्नाथ इन्सटीट्यूट के लॉ के छात्रों ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी
ग्रेटर नोएडा : जगन्नाथ इन्सटीट्यूट की विभागअध्यक्षा डॉक्टर पल्लवी गुप्ता व विधिक सेवा केन्द्र के समन्वयक मानवेन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा केन्द्र ,गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से शाहपुर गांव में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसके अन्तर्गत जग्गनाथ इंस्टीट्यूट के विधि विभाग से विद्यर्थियों की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक व कानूनी जानकारी द्वारा ग्रामीणों को जागरुक किया गया व तथा उन्हें विधिक जानकारियां दी गई। साथ ही साथ बालिका शिक्षा जैसे अन्य कार्यक्रम के द्वारा लोगो को जागरुक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता असिस्टेंट प्रोफेसर विधि मानवेन्द्र सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि सचिव ,जिला विधिक केंद्र,गौतम बुद्ध नगर श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा रही। साथ ही साथ श्री राहुल गौतम भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सचिव,डालसा ने बच्चों से अपने दैनिक अधिकारों के जानने की अपील की तथा ग्रामीणों को बताया कि किस तरह कानून आपकी मदद कर सकता है।
कार्यक्रम में जगगन्नाथ इंस्टीट्यूट के विधि संकाय के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों व अन्य लोगो को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जिसमे शुभांगी गुप्ता ने मौलिक कर्तव्य,आसिफ ने मौलिक अधिकार,ईशा बंसल ने मुफ्त विधिक सेवा तथा दक्ष व अब्दुल्लाह ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगो को जागरुक किया। कार्यक्रम का संचालन शिखर चौहान व प्रिया चावल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में काफी छात्र-छात्राएं व ग्रामीण लोग शामिल रहे।