साया ज़िऑन में धूमधाम से मनाया गया दिवाली मिलन, बच्चों ने बेहद अनोखे अंदाज से बड़ों को दिलई पर्यावरण – स्वच्छता की शपथ
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: प्रकाश पर्व दिवाली मिलन साया ज़िऑन में पारंपरिक श्रद्धा और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। चूंकि ये महीना कार्तिक का है इसलिए सोसायटी के लोगों ने सैकड़ों की तादात में दीप जलाकर दीपदान भी किया
बच्चों ने तकरीबन 70 तुलसी के पौधों को बड़े- बुजर्गों को बांट कर स्वच्छता औऱ पर्यावरण की शपथ भी दिलाई.
पर्यावरण – स्वच्छता की शपथ, बड़े- बुजर्गों को दिलाने के पीछे मकसद दरअसल कुछ औऱ ही था…. बच्चों के मुताबिक स्वचछ्ता-पर्यावण को लेकर बच्चे तो ज्यादा सजग हैं लेकिन बड़े लोग खुद इन बातों को अनदेखा करते हैं जिससे हमारी प्रकृति को नुकसान हो रहा है
दीपावली पर हमेशा की तरह बच्चों और नौजवानों में खासा उत्साह देखा गया। बच्चों ने बढ़-चढ़ कर ड्रॉईंग कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लिया … महिलाओं ने पूरी सोसायटी को रंग बिरंगी खूबसूरत रंगोली बनाकर सजाया
इस इवेंट का एक औऱ महत्वपूर्ण हिस्सा था तकरीबन 40 मिनट का एक मैजिक शो, जादूगर रिषी औऱ जादूगर पवित्र ने कई सारे हैरतअंगेज एक्ट करके दर्शकों औऱ बच्चों की खूब तालियां बटोरीं… मैजिकल वेल्कम…मिनटों में सभी गेस्ट के कपड़ों के रंग को बदल देना….मिनटों में हाथों से रुपए पैदा कर देना इस कार्यक्रम का बेहतरीन हिस्सा था, डीजे की धुन पर सभी युवा खूब थिरके