YouTube से सीखा एटीएम मशीन तोड़ना, पहुंच गए सलाखों के पीछे
ग्रेटर नोएडा : हाई टेक हो रहा सिस्टम सभी के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है . लेकिन इसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं . ऐसा ही कुछ हुआ है सूरजपुर कसबे में जहाँ दो लड़कों ने Youtube Video देखकर एटीएम तोड़ने की तरकीब सीख ली . फिर गुरुवार के तडके सुबह उन्होंने एटीएम तोड़ने की वारदात को अंजाम भी दिया . नौ हज़ार रुपये भी निकाल लिए . लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता और पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपी पकडे गए .
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि दोनों युवकों मुन्नू शर्मा व अभिषेक शर्मा ने एटीएम मशीन को तोड़ने की तरकीब यूट्यूब पर देखा कर सीखा था। एटीएम मशीन को किस तरह से तोड़ा जा सकता है। और एटीएम मशीन में किस तरफ पैसा रखा होता है। दोनों चोरों ने सुबह तड़के एटीएम मशीन को तोड़कर 12 हजार रुपये निकाल लिए और पुलिस को अपनी तरफ आता देख वहां से फरार हो गए। एटीएम मशीन में उस दौरान लगभग 20 लाख रुपए रखे हुए थे। पुलिस की सजगता से यह बड़ी लूट की घटना होने से बच गई। दोनों चोर उसी गली में रहते थे। दोनो ने यूट्यूब पर एटीएम मशीन को तोड़ने का तरीका सिखा था। दोनों शातिर चोरों ने इसी मशीन को हथौड़े और ईंट पत्थर से तोड़ कर ₹12 हजार निकालकर लूटकर ले गए। सूरजपुर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने इस मामले में खुलासा करने वाली टीम को सम्मानित किया है।