स्काईलाईन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिटयूट : कनाडा में रोजगार प्राप्त करने हेतु सेमिनार
ग्रेटर नोएडा : स्काईलाईन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिटयूट में षुक्रवार को सुबह 10ः00 बजे एक विषेश कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तकनीकी काॅलेजो के छात्रो को यह बताया कि कैसे वह कनाडा में नौकरी एंव उच्च षिक्षा प्राप्त कर सकते है।
क्रार्यक्रम की षुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा काॅलेज के चैयनमैन श्री एस0 एल0 वासवानी, उपाध्यक्ष श्री अनिल वासवानी, काॅलेज डाॅयरेक्टर प्रो0 बी0 एस0 रोहाणी, डिप्लोमा डाॅयरेक्टर प्रो0 जे0 एम0 गिरि एवं अन्य मुख्य अतिथि के प्रत्यक्ष की गयी।
छात्रों का प्रोत्साहन बढाने हेतु एंव अन्य रोजगार नीतियो की जागरूकता के लिए विषेशतौर पर कनाडा से श्री जेरोल्ड जोंस, शिक्षाविद, श्रीमती पवनीत धनजू, डाॅयेरक्टर प्रो0 कौषल एवं अनिल श्रीवास्तव , डाॅयरेक्टर प्रो0 कौषल पहुँचे।
छात्रो का उत्साह देखने हेतु श्री जेरोल्ड जोंस ने काफी तरह की रोजगार से संबधित प्रोग्राम जैसे कि आटोमोटीव सर्विस टैक्नीषियन, क्रेन औपरेटर, इलेक्ट्रीषियन, पे्रटंर, पावर सिस्टम, रेफ्रीजिषियन मैकेनिक एवं टैक्नीष्यिन के बारे मे योग्यता अनुसार कनाडा में रोजगार अवसर के बारे में बताया।
श्रीमती पवनीत ने कनाडा में वर्क परामीट की प्रक्रिया और भविश्य में स्थायी नागरिकता के कदमो की जानकारी दी। उन्होने कनाडा में व्यापक तौर पर कुषल कारीगरों और अभियंताओ की भारी माँग को रेखांकित किया।
अंत मे क्रार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के कार्यक्रम समन्वयक श्री अमरनाथ गुप्ता एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान सराहनीय रहा।