आईईसी कॉलेज में हुनर से रोजगार कार्यक्रम का आयोजन
ग्रेटर नोएडा: आज नालेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज के होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा भारत सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में निशुल्क हॉस्पिटैलिटी कोर्स चलाया जा रहा है । जिसमें 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी बेरोजगार व्यक्ति ट्रेनिंग ले सकता है ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को होटल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों का ज्ञान दिया जाता है । सूक्ष्म अवधि के कोर्स उपरांत प्रथम दो बैच के छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । सभी सफल अभ्यर्थियों को नौकरी के विकल्प भी दिये गये संस्थान के अध्यापक प्रो० विनोद कुमार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। संस्थान के निदेशक प्रो० सुनील कुमार ने सभी सफल छात्रों को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी.