ग्रेटर नोएडा स्कूल ऑफ आई.सी.टी में लगी “आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस गैलरी” का भव्य उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस गैलरी का शुभारम्भ “स्कूल ऑफ आई.सी.टी” में किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन विश्वविद्यालय के कुलपति भगवती प्रकाश शर्मा व जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने किया । आई.सी.टी के डीन प्रो. प्रदीप कुमार यादव के स्वागत भाषण के बाद अपने भाषण में कुलपति महोदय ने बताया की आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस न सिर्फ एक ज्वलंत विषय है बल्कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व के आई. टी इंडस्ट्री का भविष्य है। उन्होंने कहा की गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय देश का पहला विश्विद्यालय है जिसमे बी.टेक इन “आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस” कोर्स के शुरुआत हुई है व आने वाले सालों में इस क्षेत्र में कई रिसर्च पेपर्स, पेटेंट व कॉपीराइट यहाँ के शिक्षक व बच्चे इस देश को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जेवर ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कहा की भारत आई.टी के क्षेत्र में पूरे विश्व का अग्रणी देश है, विश्विद्यालय के कुशल शिक्षक व विद्यार्थी इस दिशा में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे हैं। सीनियर प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा ने बताया की स्कूल ऑफ़ आई.सी.टी के शिक्षक व छात्र “आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस” के क्षेत्र में नयी उपलब्धियों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है । कार्यक्रम की कोर्डिनेटर डा॰ संध्या तरार ने बताया की इस “गैलरी” के माध्यम से छात्रों को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के बहुआयामी भविष्य की संकल्पना के सम्बन्ध में जानकारी मिलेगी जिससे इनके अंदर इस क्षेत्र पर भावी रिसर्च की भावना को बल मिलेगा। कार्यक्रम के मीडिया कोर्डिनेटर डा॰ गौरव तिवारी ने बताया की कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा व इसमें स्कूल ऑफ आई.सी.टी के लगभग 300 विद्यार्थी मौजूद रहे । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बच्चू सिंह, कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक्स के विभागध्यक्ष डा॰ प्रदीप तोमर व डा॰ संदीप शर्मा, डा॰ अरुण सोलंकी, उत्तम शर्मा समेत अनेक शिक्षक व वालंटियर उपस्थित रहे