जहांगीरपुर कस्बे में निकाली मां काली की शोभयात्रा
जहांगीरपुर:-(विनय शर्मा)कस्बा जहांगीरपुर में विजय दशमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को मां काली की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई माँ काली की शोभायात्रा मे लोगों ने फूल वर्षा करके जोरदार स्वागत किया और मां काली से प्रसाद प्राप्त किया जहांगीरपुर में श्री रामायण मेला समिति के तत्वाधान में मंगलवार को मां काली की शोभायात्रा बैंडबाजों एवं आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला स्वामीपाडा, कालेज बस स्टैंड, मैन बाजार, बहोरान, सुनारान, पुवईया ब्राह्मण,जाटवान आदि मोहल्लों में होती हुई रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुई मूलचन्द शर्मा ने बताया कि विजयदशमी के पावन पर्व पर कस्बा के विभिन्न स्थानों पर माँ काली की भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गयी कस्बे में कई स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस मौके पर श्री रामायण मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सरल,मूलचन्द शर्मा पूर्व चेयरमैन,राजेंद्र सिंह राणा,विजय गौड़,टेकचन्द शर्मा,योगेश शर्मा सरल,केशव मैथिल,काली संचालक महेश राणा,काली कलाकार लाला ठाकुर रवि वर्मा,रोहित अग्रवाल,मघानन्द शर्मा,मनवीर शर्मा,विकाश भारद्वाज,कल्दीप शर्मा हिरदेश शर्मा विजय शर्मा, पवन शर्मा नरेश भाया,शिवकुमार शर्मा,लाला शर्मा,आदि हजारों लोग एवम कस्बावासी उपस्थित रहे| — रिपोर्ट: विनय शर्मा