श्रीराम मित्र मंडल रामलीला : अयोध्याय पहुंचे श्री राम, भरत ने सौंपा राज्य का भार , दीप जलाकर अयोध्यायवासियों ने किया स्वागत,
नोएडा : श्रीराम मित्रमण्डल नोएडा सेक्टर-62 द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के अंतिम दिन मुख्य अतिथि कुमार संजय ओएसडी नोएडा प्राधिकरण ने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया। श्रीराम मित्र मंडल रामलीला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा किया गया । अध्यक्ष धर्मपाल गोयल द्वारा रामलीला महोत्सव के सफल मंचन के लिए नोएडा प्राधिकरण,पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं प्रत्येक पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया । प्रसंग के अनुसार लंका विजय के प्रभु राम अयोध्या पहुंचते हैं ।
अयोध्या पहुँचने पर अयोध्यावासियों द्वारा दीप जलाकर उनका स्वागत किया जाता है। 14 वर्षों से अयोध्या का राजकाज चला रहे भरत आते है और राम के चरणों मे खड़ाऊ रख कर राज्य का भार उन्हें सौंप देते हैं भरत मिलाप का विहंगम दृश्य दर्शकों का मन मोह लेता है ल कुलगुरु द्वारा प्रभु श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक किया जाता है । श्रीराम मित्र मंडल के पदाधिकारियों द्वारा श्रीराम की आरती उतारी जाती है। तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियत्री अनिता सिंह एवं कवि डंडा बनारसी , आर्यन उपाध्याय, कुमार संजय द्वारा हास्य, व्यंग,और श्रृंगार सहित साहित्य के विभिन्न रसों को कविता के माध्यम से सुनाया जाता है। कवियों ने जहाँ कविता से देश के कई मुद्दे उठाए वहीं राजनीति पर भी तीखे प्रहार किए।डांडिया संयोजिका संगीता, सोनिया एवं ज्योति द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें रामलीला समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य व्यक्ति भी जमकर थिरके । इस प्रकार रामलीला महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष बी0पी0 अग्रवाल, मुख्य यजमान उमाशंकरगर्ग, उप मुख्यसंरक्षक ओमबीर शर्मा ओंकारनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह – कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, सतनरायण गोयल, तरुण राज, मनोज शर्मा, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, संजय शर्मा, रविन्द्र चौधरी, आत्माराम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़, मुकेश गर्ग, एस एम गुप्ता, गिरिराज बहेड़िया, पवन गोयल,मुकेश अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, राकेश गुप्ता, संगीता, सोनिया, ज्योति, सुप्रिया, मनीषा, बीनू, निशु, प्रियंका, सुनीता, किरण, कोमल, पूजा,निधि, पूनमसहित आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।