साईट – 5 पुलिस के हत्थे तेल लूटेरे , हाइवे व करते हैं वारदात

ग्रेटर नोएडा साइट 5 ‍ पुलिस ने गिरफ्तार किये शातिर तेलं लुटेरे। यें लुटेरे हाइवे पर खड़े वाहनों का करते थे तेल चोरी.अपनी गांड़ी पेरीफेरल हाइवें पर खड़े कर वाहन के पास अपनी गाड़ी खड़ी करके करतें थें तेल ट्रांसफर। और फिर तेल कों हरियाणा में जाकर बेच देते थें।मोटा मुनाफा कमाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन लुटेरों को पेरिफेरल हाइवें सें 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार। पकड़े गए लुटेरों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज। यें लुटेरे पहले भी चोरी करने के मामले में जा चुकी है जी।पुलिस ने इन लुटेरों सें 1टाटा ट्रक एक बैनर कार 200 लीटर के दो प्लास्टिक ड्रम।20 लीटर की 3 बाल्टी और एक तमंचा 3 हज़ार कैश कियें बरामद।

नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति — जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना साइट-5 पुलिस द्वारा फर्जी ट्रक लूट का मुकदमा लिखवाने तथा हाइवे पर गाडियों से तेल चोरी/लूट करने वाले गिरोह का खुलासा

दिनाक 09/10/2019 को थाना साइट-5 पुलिस द्वारा पैरीफेरल हाइवे पर खडी गाडियों से तेल चोरी करने / लूटपाट करने वाले दो अभियुक्तों को मय एक टाटा ट्रक , एक वैगनार कार , तेल चोरी करने का सामान तथा एक 315 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

विवरण
दिनांक 08/10/2019 को थाना साइट 5 पर एक व्यक्ति सलमान पुत्र इस्लाम निवासी गांव अजीतपुर थाना अगौता बुलन्दशहर एक प्रार्थना पत्र लेकर आया कि थाना साइट 5 क्षेत्र अन्तर्गत पैरीफैरल हाइवे से उनका टाटा ट्रक नंबर UP 37 AT 1450 अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर लूट लिया गया है तथा ट्रक ड्राइवर परवेज उर्फ कालू उर्फ कल्लू निवासी सिवाल खास जनपद मेरठ को भी साथ में लेकर चले गये हैं उसकी तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 263/19 धारा 392/364 भादवि पंजीकृत कर विवेचना तत्काल प्रारम्भ की गयी । वादी मुकदमा शुरूआती जाँच में अपने बयान अलग-अलग दे रहा था जिस पर शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह ट्रक मुरसलीम पुत्र हबीब निवासी बडौदा सिहानी थाना हाफिजपुर हापुड का है । इस ट्रक से यह लोग सलमान , मुरसलीम , मुकर्रम , कालू उर्फ कल्लू ,आरिफ और भूरा मिलकर हाइवे पर खडी गाडियों से तेल चोरी और लूटपाट करते हैं । तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ट्रक लूट की झूँठी सूचना देने वाले डासना टोल के पास एक वैगनार कार में बैठे हैं इस सूचना पर पुलिस डासना टोल पर पहुँची तो पुलिस को देखरकर वैगनार कार में से उतरकर तीन व्यक्ति भागे जिसमें से एक व्यक्ति गिरकर चोटिल हो गया जिसे पकड लिया गया शेष दो भाग गये गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मुरसलीम बताया जिसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व 3000 रूपये बरामद हुए । जिससे वादी सलमान के सामने जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह ट्रक उसी का है जिससे ये लोग हाइवे पर गाडियों से तेल चोरी और लूटपाट का काम करते हैं इस ट्रक से ये लोग कई बार घटनाऐं कर चुके थे जिसके कारण यह ट्रक लोगों की नजर में आ गया था इस कारण से मुरसलीम ने अपना ट्रक बदमाशों द्वारा लूट लिये जाने का फर्जी मुकदमा अपने ट्रक के क्लीनर सलमान से थाना साइट 5 पर लिखवाया था इसने यह भी बताया कि इसका मकसद ट्रक का इन्स्योरेंस क्लेम का पैसा बीमा कम्पनी से लेना और ट्रक का नम्बर बदलकर बाद में प्रयोग करना था ट्रक नम्बर UP 37 AT 1450 को अभियुक्त मुरसलीम की निशादेही पर मसूरी टोल के पास से बरामद किया गया ट्रक में से 200-200 लीटर के दो प्लास्टिक के ड्रम, 20-20 लीटर की तीन बाल्टी , एक रबर का पाइप ,एक बडी कुप्पी (कीप) बरामद हुए हैं जिसका प्रयोग ये लोग गाडियों से तेल चोरी करने में करते हैं। इनके द्वारा करीब ढाई-तीन महिने पहले थाना दनकौर क्षेत्र पैरीफैरल हाइवे से करीब 200 लीटर तेल व 10000 रूपये एक गाडी से चोरी करना स्वीकार किया है ।

बरामदगी का विवरण-
1. एक टाटा ट्रक नंबर UP 37 AT 1450
2. एक वैगनार कार नंबर DL 3C AW 7039
3. 200-200 लीटर के दो प्लास्टिक के ड्रम
4. 20-20 लीटर की तीन बाल्टी
5. एक रबर का पाइप
6.एक बडी कुप्पी (कीप)
7.एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस
8.3000 रूपये नकद

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. मुरसलीम S/O हबीब निवासी ग्राम बड़ौदा सिहानी थाना हाफिजपुर जिला हापुड
2. सलमान S/O इस्लाम निवासी गाँव अजीतपुर थाना अगौता बुलन्दशहर

वांछित अभियुक्तों का विवरण-
1.मुकर्रम निवासी सिवाल खास जनपद मेरठ
2.परवेज उर्फ कालू उर्फ कल्लू निवासी सिवाल खास जनपद मेरठ
3.आरिफ निवासी बड़ौदा सिहानी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड
4.भूरा निवासी बड़ौदा सिहानी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड

अभियोगों का विवरण-
1.मु.अ.सं.-263/19 धारा 192/193/120बी/411/414 भादवि थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
2. मु.अ.सं. 264/19 धारा 25 A.ACT थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
3. मु.अ.सं. 420/19 धारा 379/411 भादवि थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम –
1.उ0नि0 जयवीर सिंह थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
2. उ0नि0 मुकेश कुमार थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
3.हे0 का0 912 विकास राणा थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
4.का0 1254 उदित राठी थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
5.का0 1737 विनीत कुमार थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर

मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस

यह भी देखे:-

फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़
बाइक व ऑटो की जोरदार भिड़त,बाइक सवार की मौत
घर में घुसकर मोबाईल उड़ाने वाले दो दबोचे
फरार गालीबाज श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला सीएम योगी का बुलडोजर और हथौड़ा, सोसायटी वालों मे...
शराब के नशे में पत्नी को पीटने का आरोप, पति गिरफ्तार
बिल्डर पर पैसा हड़पने का आरोप, गिरफ्तार करने की मांग
अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट का विरोध करने पर चाकू से गोदा
दो प्रॉपर्टी डीलर को मौत के घाट उतारने वाले तीन इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल, 7 बदमाशों से हु...
शिक्षिका से रेप का आरोपी स्कूल स्कूल संचालक गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश  गिरफ्तार 
मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ गैंगस्टर
अवैध बालू खनन में एक गिरफ्तार , ट्रैक्टर ट्राली बरामद
दहेज़ के लिए दो विवहिताओं को जलाकर मार डालने का आरोप , मुकदमा दर्ज
पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं बदमश, बैंक के बाहर से लाखों की लूट
नशे के सौदागर सुरक्षा गार्ड , नॉलेज पार्क में छात्रों को करा रहे थे नशा, गिरफ्तार