बिल्डिंग के 20 वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत
ग्रेटर नोएडा : दादरी थाना क्षेत्र के ओमिक्रोम सुपर टेक बिल्डिंग मे से बीती रात समय करीब 12:30 बजे एक युवती 20 वी मंजिल से निचे गिर गई जिसकी मौक़े पर मौत हो गई।
बता दे की रजनीश सिन्हा पुत्र सुरेश कुमार निवासी भेटि जिला सिवान विहार जिनका हालिया पता 2102 निकोलस1ओमिक्रोम सुपरटेक बिल्डिंग चौकी आजायबपुर थाना दादरीमें उन्होंने लिखित रूप मे सूचना देते हुए बताया है की मेरी पत्नी के चचेरी बहन की जिसका नाम नेहा (16) पुत्री सचनाथ है और मन्द बुद्धि थी , हमारे पास ही रहती थी। रात के समय करीब 12:30 बजे बालकनी से निचे गिर गई जिसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। — रिपोर्ट : वक़ार अहमद