रबुपुरा रामलीला : मेघनाद का हुआ वध, सुलोचना सती
ग्रेटर नोएडा : रबुपुरा कस्बे की अनाज मंडी में श्री रामलीला कमेटी के तत्वधान में चल रही रामलीला मंचन में कुंभकरण वध मेघनाथ वध और सुलोचना के सती का मंचन दर्शाया गया .मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति का प्रयोग करने से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं उसके बाद हनुमान जी द्वारा संजीवन बूटी दिलाए जाने के बाद लक्ष्मण ठीक हो जाते हैं . इसी बात से चिंतित रावण में अपने भाई कुंभकरण को गहरी निद्रा से उठाकर युद्ध भूमि के लिए भेजा युद्ध भूमि में राम लक्ष्मण वह कुंभकरण के बीच घमासान युद्ध होता है युद्ध में कुंभकरण वीरगति को प्राप्त हो जाता है इसके बाद रावण अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध भूमि के लिए रवाना करता है युद्ध भूमि में लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच बड़ा रोचक युद्ध होता है युद्ध में मेघनाथ मारा जाता है लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ की मारे जाने की खबर सुनकर रावण बेहोश होकर धरती पर गिर जाता है उसके बाद सुलोचना सती के मंचन को देखकर दर्शक भावुक हो जाते हैं और आज की लीला का यही समापन हो जाता है इस अवसर पर विजय तायल नीरज गर्ग मास्टर रूपलाल कौशिक किशन लाल पाराशर सुधीर गोयल मुकेश गर्ग आदि मौजूद रहे मंगलवार की लीला बड़ी सुंदर लीला होगी जिसमें अहिरावण वध व रावण वध के मेले का आयोजन किया जाएगा. — रिपोर्ट : विन्द्र भाटी