श्रीराम मित्रमण्डल: आज हुआ अहिरावण का वध, कल मारा जायेगा रावण
नोएडा। श्रीराम मित्रमण्डल नोएडा द्वारा आयोजित राम लीला मंचन सेक्टर-62 के नोवें दिन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष बिमला बाथम, योगेंद्र नारायण पूर्व महासचिव राज्यसभा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर लीला आरंभ की गई । श्रीराम मित्र मंडल राम लीला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात पर्यावरण प्रहरी समूह द्वारा पर्यावरण संरक्षिका मोनिका मेहरोत्रा एवं सोनिया कपूर के निर्देशन मे चेतन्य, अनन्या ओर सोनिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु नाटक द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग बंद करने का संदेश दिया ओर उपस्थित दर्शको को पर्यावरण संरक्षिका मोनिका मेहरोत्रा द्वारा प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई गई। श्रीराम सेना लंका में आक्रमण कर देती है । रावण अपने पुत्र मेघनाद को भेजता है । मेघनाद लक्ष्मण पर शक्ति से प्रहार करता है और लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है । हनुमान जी सुषेन वैद्य को लाते हैं जो संजीवनी लाने को कहते हैं । हनुमान संजीवनी लेने जाते हैं जिसे देख दर्शक प्रसन्नता से झूम उठते हैं संजीवनी से लक्ष्मण की मूर्छा खुलती है। इसके बाद लक्ष्मण युद्व में मेघनाद का वध कर देते हैं । इसके बाद रावण कुभकरण कोजगाता है । कुभकरण के पराक्रम से राम सेना में खलबली मच जाती है तब भगवान श्रीराम बाणों से उस पर प्रहार करते है और कुंभकरण का वध कर देते है । कुभकरण वध के पश्चात अहिरावण भगवान श्रीराम से युद्व करता है और परमगति को प्राप्त होता है । रावण के कहने पर अहिरावण ने युद्ध से पहले युद्ध शिविर में उतरकर राम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया। वह दोनों को पाताल लोक ले गया और एक गुप्त स्थान पर बंधक बनाकर रख लिया। राम और लक्ष्मण के अपहरण से वानर सेना भयभीत व शोकाकुल हो गई, लेकिन विभीषण ने यह भेद हनुमान के समक्ष प्रकट कर दिया कि कौन अपहरण करके ले जा सकता है। तब हनुमानजी वेग की गति से पाताल पुरी पहुंच गए। हनुमान ने अहिरावण का वध कर प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को मुक्त कराया । अहिरावण वध आदि प्रसंगों के मंचन के साथ ही नोवें दिन की लीला का समापन होता है । श्रीराम मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़ ने बताया 08 अक्टूबर को रामरावण युद्व, रावणवध, रावण, कुम्भ्करन, एव मेघनाथ के पुतलों के साथ ही भ्रष्टाचार, आतंकवाद एवं महिला उत्पीड़न के पुतलों का भी दहन होगा । कार्यक्रम की शुरूआत सायं 5 बजे से होगी । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा० महेश शर्मा व नोएडा विधायक पंकज सिंह बाण चला कर रावण के पुतलों का दहन करेंगे । कार्यक्रम में कई प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ – साथ गणमान्य लोग भाग लेंगे । रावण का पुतला 70 फुट, कुंभकरण का 65 फुट एवं मेघनाद का पुतला 60 फुट का होगा । जहां पर पुतले खड़े होंगे उसके आस-पास बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जा रही है । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान एवं निजी सुरक्षा गार्ड एवं 150 सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे । सुरक्षा के मद्देनजर दो दर्जन सीसी टी वी कैमरे लगाये गये हैं जिस पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहकर हर हरकत पर नजर रखेंगे । इस अवसर संस्थापक अध्यक्ष बी0पी0 अग्रवाल, मुख्य यजमान उमाशंकरगर्ग, उप मुख्यसंरक्षक ओमबीर शर्मा ओंकारनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह – कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, सतनरायण गोयल, तरुण राज, मनोज शर्मा, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, संजय शर्मा, रविन्द्र चौधरी, आत्माराम अग्रवाल, मीडिया प्रभारीचंद्रप्रकाश गौड़, मुकेश गर्ग, एस एम गुप्ता, पवन गोयल,मुकेश अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, राकेश गुप्ता,अजय गुप्ता, रामनिवास बंसल, ओपी गोयल,कुलदीप गुप्ता, चंद्रप्रकाश गौड़,सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।