जेवर विधानसभा के लोगों का दशकों पुराना सपना हुआ साकार
-जल्द ही जेवर में राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण हो जायेगा आरम्भ
-आज भूमि का किया गया चिन्हांकन
-आस-पास के लोगों ने जलेबियाँ बांटकर किया अपनी खुशी का इजहार
– उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट काॅरपोरेशन लि0 करेगी राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण
जैसा कि विदित ही है जेवर क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कोई भी राजकीय महाविद्यालय नही था। चुनाव के समय जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनता से वायदा किया था कि “विधायक बनने के बाद महाविद्यालय की स्थापना करायी जायेगी।” उसी क्रम में जेवर विधायक ने विगत दिनों में भारत सरकार की ’प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम’ योजनान्तर्गत से जेवर में राजकीय कन्या महाविद्यालय, लोकसभा चुनाव से पूर्व ही मंजूर करा लिया था। निर्माण होने वाले महाविद्यालय की भूमि, जोकि जेवर बांगर की खसरा नम्बर 2923 है, का आज ग्रामीणों की उपस्थिति में तहसीलकर्मियों ने चिन्हांकन किया तथा आपस में खुशी का इजहार करते हुए जलेबियां बांटकर क्षेत्र में कराये जा रहे विकास व महाविद्यालय बनवाये जाने के अपने वायदे के लिए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का धन्यवाद भी किया।
इस महाविद्यालय में लगगभ 12 करोड रूपये की लागत आयेगी और यह महाविद्यालय जेवर से गोविन्दगढ रोड पर बनाया जायेगा, जिससे जेवर कस्बे के साथ-साथ पूरे ग्रामीण क्षेत्र की उन कन्याओं के लिए यह एक वरदान साबित होगा, जो आर्थिक तंगी और उच्च शिक्षा की अनुपलब्धता के कारण आगे की शिक्षा ग्रहण नही कर पाती थी।
भूमि चिन्हांकन के समय यू0पी0प्रोजेक्ट काॅपोरेशन लि0 के सहायक अभियंता श्री बनवारीलाल, सुनील सिंह के अलावा तहसील के हल्का लेखपाल श्री इन्द्रदेव शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।