नोएडा में शस्त्र पूजन समारोह 8 को
नोएडा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैक्टर 62 स्थित वीर कुंवरसिंह शोध संस्थान के सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन में 8 अक्टूवर को विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षत्रीय समाज के लोग हवन करने के बाद शस्त्र पूजन करेंगे। संस्थान के अध्यक्ष ठा. मानसिंह चौहान एवं सचिव ठा. करतार सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शस्त्र पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के केविनेट मंत्री सुरेश राणा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा क्षेत्र के विधायक ठा. पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री मदन चौहान, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।