नहर में मिली अज्ञात लाश , शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा । यहाँ के कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कोट पुल नहर में एक शख्स की लाश मिली है । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । शव की शिनाख्त नही हो सकी है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर कोट पुल नहर जा रही है । शनिवार को सुबह के समय नहर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बह का आ गया । शव अर्धनग्न अवस्था में था । शव की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकाल लिया । और आसपास के गांवो में संपर्क कर शिनाख्त का प्रयास किया । लेकिन शव की शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने शव के पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया । पुलिस मामले की जांच में लगी है।