श्रीराम लखन धार्मिक लीला रामलीला मंचन : शुरू हुआ राम का वनवास

नोएडा : सेक्टर 46 में श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव के छठवें दिन दीप प्रज्ज्वलन के साथ मंचन का शुभारंभ हुआ। भगवान राम ,सीता लक्ष्मण के साथ गंगा के तट पर पहुँचते हैं । गंगा किनारे पहुंचकर केवट से नाव मांगते हैं लेकिन केवट नाव नहीं लाता है। केवट कहता है कि जिस तरह आपके चरण रज का स्पर्श पाते ही पत्थर की शिला सुन्दर नारी बन गई अगर मेरी नाव भी स्त्री बन गई तो मेरी रोजी रोटी चली जायेगी। आपको गंगा के पार उतरना हैं तो मुझे अपने पैर पखारनें दें । यह कहकर वह प्रभु के चरण धोने लगता हैं‘‘ अति आनन्द उमगि अनुरागा। चरन सरोज पखारन लागा’’। चरण धोने के बाद अपने परिवार सहित चरणोदक पान कर भगवान राम को सीता व लक्ष्मण सहित गंगा के पार उतार देता हैं। भगवान राम निषाद राज के साथ प्रयागराज में भारद्वाज मुनि के आश्रम पहुंचते हैं वहां ठहरने के पश्चात मुनि से विदा लेकर चित्रकुट में वाल्मीकि जी के आश्रम में पहुंचते हैं जहां पर भरत, सुमंत्र, शत्रुध्न व मां कैकई के साथ राम को मनाने पहुंचते हैं लेकिन राम पिता की आज्ञा के कारण वन से अयोध्या वापस नहीं जाते तब भरत उनकी चरण पादुका लेकर अयोध्या वापस आ जाते हैं।

अगले प्रसंग में भगवान राम, सीता व लक्ष्मण के साथ पंचवटी में पहुंचते हैं जहां पर वह पर्णकुटी बनाकर रहने लगते हैं। वहां पर रावण की बहन सूर्पणखा आती है। वह कामातुर होकर राम व लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव रखती हैं उनके मना करने पर वह विकराल रूप धारण कर लेती हैं। क्रोध में लक्ष्मण जी उसके नाक कान काट लेते हैं यह सब सुनकर खर, दूषण, त्रिसरा आये और उन्होंने राम व लक्ष्मण के साथ भयंकर युद्ध किया। जिसमें भगवान श्रीराम ने उन तीनों को मारकर अपने परम धाम पहुंचा दिया।

आयोजन समिति के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया 5 अक्टूबर को रावण सभा, मारीचि वध, सीता हरण, बाली वध आदि प्रसंगों का मंचन किया जायेगा।

इस अवसर पर समिति के चेयरमैन बीपी अग्रवाल, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, लीला संचालक पंडित कृष्णा स्वामी, वाइस चेयरमैन पूनम सिंह, राजेन्द्र जैन, टीसी गौड़, मनोज चौहान, गिरिराज अग्रवाल,मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता,कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मुख्य यजमान संजय गोयल, स्वागत अध्यक्ष रामबीर यादव, संरक्षक अशोक गोयल, नरेश कुच्छल, मुख्य सलाहकार सुभाष चंद शर्मा, बलराज गोयल, कुलदीप गुप्ता,सीए मनोज अग्रवाल, सतेंद्र शर्मा, बाबूलाल बंसल, मनोज गोयल, अर्जुन प्रजापति, अविनाश सिंह, योगेश शर्मा, मनोज ब्रजवासी, श्रीकांत बंसल, बबलू चौहान, सुनील गुप्ता, अनुज गुप्ता, मुकेश गुप्ता, एसपी जैन,पीएस मिश्रा, बजरंग तिवारी, दीपक चौहान, सुरेंद्र चौहान,अर्जुन प्रजापति, शिवव्रत तिवारी, राकेश पांडेय, अनिल मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला मंचन : धूमधाम से निकाली गयी राम बारात
विदेशी नागरिकों ने रामलीला में लगाया जय श्री राम का जयकारा
विजय महोत्सव : भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता, जूनियर ग्रुप डिवाइन, सीनियर में ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन और अक...
रबूपुरा की रामलीला : दशरथ मरण-भरत मिलाप की मार्मिक लीला का हुआ मंचन
ग्रेटर नोएडा में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी का भूमि पूजन 9 सितम्बर को
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत धार्मिक रामलीला का मंचन 7 अक्टूबर से, 19 सितम्बर को होगा भूमि पूजन, दशहरा मह...
रबूपुरा रामलीला मंचन : लक्ष्मण ने शूर्पनखा की नाक काटी
उत्तर प्रदेश वन पर्यावरण मंत्री के.पी. मलिक पहुंचे रामलीला मैदान, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वार...
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने किया भूमि पूजन, 7 अक्टूबर से दशहरा महोत्सव रामलीला मंचन का होगा आगाज़
श्रीराम लीला साईट 4 : अहिल्या उद्दार देख भाव विभोर हुए दर्शक
साईट 4 रामलीला में आज होगा अद्भुत मंचन , देखने जरुर जाएं
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित होगी भव्य रामलीला
जहांगीरपुर : श्री रामायण मेला सीमित द्वारा गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन का शुभारम्भ
श्री रामलीला कमेटी साईट - 4 रामलीला मंचन : लंका में छिड़ा राम- रावण युद्ध, मेघनाथ के प्रहार से लक्ष्म...
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : रामलीला के मंच से मातृ पितृ पूजा करवाई गई, राम हनुमान मिलन और बाली वध की लीला ...
श्री राममित्र मंडल रामलीला : रामेश्वरम स्थापना व लक्ष्मण मूर्छा का सुंदर मंचन किया गया