आईआईएमटी : डॉक्यू फेस्ट में पीपल्स कॉलेज भोपाल और एमिटी यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी
-डार्क वर्ड फिल्म के लिए श्वेता दत्ता और आशुतोष कुमार को मिला प्रथम पुरस्कार
– ऋषिकेष सिंह, शांतनु पांडेय, अमन तिवारी, तनुज उपाध्याय को सोल्जर फिल्म के लिए मिला दूसरा पुरस्कार
– फिल्म बूंद के लिए जैनब को मिला तीसरा पुरस्कार
ग्रेटर नोएडा। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में डाक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्मों की इंटर कॉलिजिएट प्रतियोगिता डाक्यूफेस्ट का आयोजन किया गया। इस फेस्ट में एनआईओयू, दिल्ली विश्वविद्यालय, शारदा यूनिवर्सिटी, आईएमएस गाजियाबाद, पंजाब यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। इस फेस्ट में 100 फिल्मों को एंट्री मिली। इनमें से 25 फिल्मों को सलेक्ट किया गया। इस फेस्ट में फिल्म मेकर अतुल गंगवार और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश श्रीवास्तव बतौर जज मौजूद रहे।
100 फिल्मों में 25 फिल्मों को मिला स्थान –
अतुल गंगवार ने छात्रों को बताया कि फिल्म मेकिंग में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमे धैर्य के साथ सभी के साथ मिलकर काम होता है। फिल्म को एक व्यक्ति नहीं बना सकता उसके लिए टीम वर्क की जरूरत होती है। तो वहीं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि आज के समय में हर क्षेत्र में चुनौतियों है जिसका हमें डटकर सामना करना होता है। इस फेस्ट में 100 फिल्मों को एंट्री मिली। इनमें से 25 फिल्मों को सलेक्ट किया गया।
इस मौके पर मैनेजमेट डिपॉर्टमेट के डॉयरेक्ट राहुल गोयल ने भी अपने विचार ऱखे। तो दूसरी तरफ पत्रकारिकता विभाग के डीन अनिल निगम ने छात्रों को फिल्म लेखन की बारिकियां समझाई। कॉलेज के निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि भारत में पिछले कई सालों में अच्छी फिल्में बनी हैं। समय- समय पर मुंबई नगरी ने एक से एक अच्छे कलाकार हमें दिए हैं। इस मौके पर बीजेएमसी डिपार्टमेंट के एचओडी अनिल शर्मा, अमित शर्मा, असिस्टेट प्रोफेसर वेद प्रकाश भारद्वाज, असिटेंट प्रोफेसर संदीप कुमार, असिटेंट प्रोफेसर डिंपल बदलानी, असिटेंट प्रोफेसर माधुरी कुशवाहा मौजूद रहीं।
फिल्म डार्क वर्ड फिल्म को मिला पहला पुरस्कार –
डार्क वर्ड फिल्म के लिए श्वेता दत्ता और आशुतोष कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला। ऋषिकेष सिंह, शांतनु पांडेय, अमन तिवारी, तनुज उपाध्याय को सोल्जर फिल्म के लिए दूसरा पुरस्कार मिला। वहीं फिल्म बूंद के लिए जैनब को तीसरा पुरस्कार मिला।