रॉयन इंटरनेशनल स्कूल : सीबीएसई नार्थ जोन-एक स्केटिंग चैंपियनशिप का समापन
ग्रेटर नोएडा। रॉयन इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में मलकपुर में चल रही सीबीएसई नार्थ जोन-1 स्केटिंग चैंपियनशिप में सभी वर्गों के मुकाबले संपन्न हो गए। 1000 मीटर इनलाइन के अंडर-19 में मेजबान रॉयन के मानस सिसौदिया और इसी स्कूल की पलक सिंह चैंपियन बनीं। 500 मीटर अंडर-19 क्वाड स्केटिंग में खेतान पब्लिक स्कूल के रोहित, मेरठ पब्लिक स्कूल की हरगुन विजेता रहे, जबकि अंडर-19 एक हजार मीटर स्क्वाड वर्ग में रामाज्ञा स्कूल के ग्रंथ मनचंदा और डीपीएस की समीक्षा जैन चैंपियन रहीं। लड़कियों के 500 मीटर इनलाइन के अंडर-19 वर्ग में रायन की खुशी सिंह, अंडर-16 में खेतान की रिद्धि सिंह, अंडर-14 में रायन की दिया चौहान, अंडर-12 में डीपीएस की तेजल, अंडर-10 में जेकेजी की अनुई, अंडर-8 में विश्वभारती की अराध्या चैंपियन बनी।
लड़कों के 500 मीटर इनलाइन के अंडर-16 वर्ग में फादर एग्नल के तुषार, अंडर-14 में एमिटी के अनेश, अंडर-12 में समसारा के रूद्र, अंडर-10 में बालभारती के माहिर और अंडर-8 में फादर एग्नल के रूद्र चैंपियन बने। लड़कों के 1000 मीटर इनलाइन के अंडर-16 में शेरी तेवतिया, अंडर-12 में समसारा के रूद्र विजयी रहे। लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में एमिटी की शिफा नियाज, अंडर-14 में रायन की दिया चौहान विजेता बनी। 500 मीटर लड़कों के क्वाड वर्ग में अंडर-16 में खेतान के रौनक, अंडर-14 में डीपीएस के अनुभव, अंडर-12 में बिलाबांग के अमय, अंडर-10 में खेतान के उत्कर्ष और अंडर-8 में केआर मंगलम के प्रायान ने बाजी मारी। 500 मीटर क्वाड लड़कियों के अंडर-16 में लोटस वैली की एशा, अंडर-14 में मयूर स्कूल के राजा, अंडर-12 में एमिटी की मिशेल, अंडर-10 में एपीजे की अनन्या, अंडर-8 में श्रेया विनर रहीं। एक हजार मीटर क्वाड लड़कों के अंडर-16 वर्ग में खेतान स्कूल के रौनक शर्मा, अंडर-14 में डीएलएफ के मेहुल कुमार, अंडर-12 में बिलाबॉंग की अमेय सिंह, अंडर-10 में रामाज्ञा के दिवित रामचंद्रन, अंडर-8 में केआर मंगलम के प्रायान सिंह विजयी रहे। इसी स्पर्धा में लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में मेरठ पब्लिक स्कूल की कशिश, अंडर-14 में मयूर स्कूल की राजा फातिमा, अंडर-12 में सरला चोपड़ा डीएवी की रिदिमा बिस्ट, अंडर-10 में केआर मंगलम की मान्या, अंडर-8 में एमिटी की अन्वी वर्मा विजयी रही।