जीएल बजाज : ‘‘पालिथिन हटाओ-ग्रेटर नोएडा बचाओ’’ संकल्प के तहत मेराथन का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। जी.एल. बजाज काॅलेज, ग्रेटर नोएडा द्वारा 2 अक्टूबर 2019 को गांधी जयंती के अवसर पर ‘‘पालिथिन हटाओ-ग्रेटर नोएडा बचाओ’’ संकल्प के तहत ग्रेटर नोएडा ‘‘राईड एण्ड रन’’ ‘‘मेराथन’’ का आयोजन किया गया, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के फिट इंडिया व स्वच्छ भारत अभियान से संकल्पित तथा जी.एल. बजाज के वाईस चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल से अभिप्रेरित है।
साथ ही ‘‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’’ के संकल्प को साकार करने हेतु जी.एल. बजाज संस्थान के वाइस चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल ने संस्थान को पाॅलिथिन मुक्त करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। माननीय श्री प्रधानमंत्रीजी के सपनों को साकार करने के लिए खेल, व्यापार, उद्योग तथा कला जगत की हस्तियां सम्मिलित हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (आईएएस) एडिषनल सीईओ ग्रेटर नोएडा अथोरिटी एवं विषिष्ट अतिथि सुश्री बबीता नागर, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान, सिल्वर मेडेलिस्ट-काॅमन वेल्थ गेम्स, श्री हिमांषु कुमार, एम्प्यूटी ऐथेलिट, पेरा साईक्लिस्ट श्री गौरव गुप्ता, डायरेक्टर-वृन्दा इको गार्डन, भारती जी अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी व कान्स पदक विजेता ऐसियन चैम्पीसनसिप, विदुषी राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी, अंकुर राष्ट्रीय रेफरी व सैयद समीन अनवर-एसो.डायरेक्टर-इंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड षिरकत की हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन जी.एल. बजाज काॅलेज तथा पीकू स्पोर्ट्स के साथ मिलकर आयोजित किया गया। मेराथन में ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व अन्य प्रदेषों के हजारों प्रतिभागी भाग लिया हैं।
इस अवसर पर जी.एल. बजाज संस्थान के छात्रों ने नृत्य, गायन, वादन तथा नाटक का मंचन किया तथा समस्त जन मानव व धरती माँ की स्वच्छता व स्वस्थ्य का संदेश दिया। इस मेराथन में 10, 20 व 50 किलोमीटर की साईक्लिंग प्रतियोगिता तथा 3, 5 व 21.5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्थ पार्टनर जेपी हाॅस्पिटल, स्पोर्ट्स ड्रिंक पार्टनर-गाटोरेड, रिफ्रेषमेन्ट पार्टनर-हेन फ्रूट व प्रोबायोटिक्स ड्रिंक पार्टनर-याकूल्ट सहयोग दिया।