आठ साल के बच्चे ने दिखाई बहादुरी , अपने दोस्त की बचाई जान, मिल रही है शाबासी
ग्रेटर नोएडा: यहाँ के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी का रहने वाला 8 वर्षीया अप्रतीम मुखर्जी का नाम हर किसी की जुबान पर है . हो भी क्यों न . अप्रतीम ने जो बहादुरी दिखाई है उसके बाद उसकी चौतरफा वाहवाही हो रही है .
दरअसल कक्षा 3 का छात्र अपतीम ने अपने दोस्त को स्विमिंग पूल से डूबने से बचाया है . मामला गौर सिटी के 12 एवेन्यू का है . सभी बच्चे खेल रहे थे. अप्रतीम और उसका दोस्त सिद्धार्थ भी बॉल से खेल रहे थे . तभी बॉल पास स्विमिंग पूल में जा गिरा . बॉल निकालने के चक्कर में सिद्धार्थ स्विमिंग पूल में गिर पड़ा. यह देख उसका दोस्त अप्रतीम ने तुरंत स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी और अपने दोस्त सिद्धार्थ की जान बचाई .
अब अप्रतीम के बहादुरी के किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रहा है . उसके बहादुरी की प्रशंसा की जा रही है . लोग उसे शाबासी दे रहे हैं . अप्रतीम अपने माँ-पिता अदिति मुखर्जी और तिलक मुखर्जी के साथ 12 एवेन्यू गौर सिटी में रहता है . वो और सुका दोस्त सिद्धार्थ गौर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं . अप्रतीम की माँ अदिति मुखर्जी ने बताया अप्रतीम बचपन से ही तैराकी कर रहा है जो उसने अपने पिता से सीखा है .उसके पिता तिलक मुखर्जी भी अच्छे तैराक हैं .